सलाह देने से अधिक आवश्यक है साथ रहकर कार्य करना

संस्थाएं

बालोतरा।

सलाह देने से अधिक आवश्यक है साथ रहकर कार्य करना

साध्वी अणिमाश्रीजी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद् बालोतरा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। तत्पश्चात तेयुप स्वर-संगम द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। शाखा प्रभारी कैलाश तातेड़ ने श्रावक निष्ठा पत्र का सामूहिक वाचन करवाया। निवर्तमान अध्यक्ष रौनक श्रीमाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप रेहड़ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात अध्यक्ष संदीप रेहड़ ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर औपचारिक रूप से दायित्व हस्तांतरण किया। साध्वी अणिमाश्रीजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज तेरापंथ युवक परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ है। तेयुप हमारे धर्मसंघ में युवाओं का संगठन है, जो जोश, उत्साह और उमंग का प्रतीक है। युवा जिस क्षेत्र में कदम बढ़ाता है, वहाँ कीर्तिमानों की श्रृंखला स्थापित हो जाती है। तेयुप धर्मसंघ की गौरवशाली संस्था है, जिसके सदस्य संघ की आन-बान-शान बढ़ाने के लिए कटिबद्ध हैं। तेयुप साथी अपने समय, श्रम और शक्ति का नियोजन कर धर्मसंघ की सेवा में समर्पित हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आज बालोतरा तेयुप में दायित्व हस्तांतरण हो रहा है। निवर्तमान अध्यक्ष रौनक श्रीमाल द्वारा वर्तमान अध्यक्ष संदीप रेहड़ को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। मैं चाहती हूँ कि वर्तमान कार्यकारिणी पूर्व सदस्यों के अनुभवों को साथ लेकर और अधिक सक्रियता से कार्य करे। चातुर्मास में आपकी जागरूकता परिलक्षित हो तथा अधिकतम युवाओं को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा जाए। अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्यों के भीतर दायित्व-बोध की चेतना बनी रहे, और उनका कार्यकाल आने वाली टीम के लिए प्रेरणा स्रोत बने। साध्वीश्री ने यह भी कहा कि सलाह देने से अधिक आवश्यक है साथ रहकर कार्य करना और तेयुप को निरंतर आगे बढ़ाना।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष रौनक श्रीमाल, वर्तमान अध्यक्ष संदीप रेहड़ एवं राष्ट्रीय प्रभारी कैलाश तातेड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संस्कारक प्रकाश श्रीमाल एवं ललित जीरावला द्वारा जैन संस्कार विधि के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न करवाया गया। मंच संचालन पूर्व मंत्री हंसमुख जीरावला ने किया एवं आभार ज्ञापन वर्तमान मंत्री राजेंद्र वेदमुथा ने किया।