
संस्थाएं
पैंसठिया छन्द अनुष्ठान का हुआ आयोजन
तेरापंथ भवन में समणी डॉ. ज्योतिप्रज्ञा जी के सान्निध्य में पैंसठिया छन्द अनुष्ठान का कार्यक्रम भव्य रूप में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 40 जोड़े सम्मिलित थे। समणी डॉ ज्योति प्रज्ञा जी ने इस अनुष्ठान के लाभ के बारे में सबको मार्गदर्शन दिया। समणीजी ने आगे बताया कि इसे पैंसठिया इसके लिए कहते हैं कि इस यंत्र को दाएं बाएं कही से भी गिनती करें तो इसका योग 65 ही होगा। तीर्थंकरों की स्तुति से सम्यक्त्व की विशुद्धि होती है और इस यंत्र को पास में रखने से दु:ख दारिद्र का नाश होता है और सभी मनोवांछित कार्य पूरे होते हैं। केसिंगा तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेयुप के सहयोग से कार्यक्रम सफलतम रहा।