शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

अमराईवाड़ी ओढव।

शपथ ग्रहण समारोह

अमराईवाड़ी ओढव। तेरापंथ महिला मंडल अमराईवाड़ी ओढव के सत्र 2025–27 की नवमनोनीत अध्यक्ष संजू चिपड़, मंत्री कीर्ति डांगी एवं उनकी कार्यकारिणी टीम का शपथ ग्रहण समारोह अमराईवाड़ी तेरापंथ भवन में जैन संस्कार विधि के अनुसार आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। मंडल बहनों द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। संस्कारक दिनेश टुकलिया ने विधि में निर्दिष्ट मंत्रोच्चार के साथ शपथ ग्रहण की प्रक्रिया को पूर्ण करवाया। स्वागत भाषण एवं शुभकामनाएं निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया ने प्रस्तुत कीं। उन्होंने नई टीम को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की। उपासिका एवं ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका संगीता सिंघवी, निवर्तमान मंत्री वंदना पगारिया ने भी नई कार्यकारिणी को मंगलकामनाएं प्रेषित कीं।