
संस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह
पीलीबंगा। तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, अणुव्रत समिति एवं कन्या मंडल, पीलीबंगा के नवनियुक्त अध्यक्षों, संयोजिकाओं तथा उनकी कार्यकारिणी टीम का शपथ ग्रहण समारोह जैन भवन, पीलीबंगा में डॉ. मुनि विनोद कुमार जी के सान्निध्य में श्रद्धा, गरिमा एवं विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण शपथ विधि जैन संस्कार विधि के अनुसार संपन्न कराई गई। पुष्पा नाहटा ने महिला मंडल की अध्यक्ष, अंजन बोथरा ने तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष एवं प्रीति डाकलिया ने कन्या मंडल की संयोजिका को शपथ दिलाई। तेरापंथ महिला मंडल की नवमनोनीत अध्यक्ष सुलोचना बांठिया एवं युवक परिषद अध्यक्ष हेमंत बांठिया ने अपनी-अपनी कार्यकारिणी टीमों को शपथ दिलाई। अणुव्रत समिति, पीलीबंगा के संरक्षक विजयराज दूगड़ ने अध्यक्ष सुभाष जैन को अणुव्रत आचार संहिता की शपथ दिलाई। जैन संस्कारक राजकुमार छाजेड़ एवं सतीश पुगलिया ने मंत्रोच्चारण द्वारा विधिपूर्वक शपथ ग्रहण सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्यजन, पदाधिकारीगण, वरिष्ठजन एवं युवावर्ग की गरिमामयी उपस्थिति रही। नवगठित टीमों ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।