धम्म जागरण के साथ की आर्य भिक्षु की स्तुति

संस्थाएं

साक्री, खान्देश।

धम्म जागरण के साथ की आर्य भिक्षु की स्तुति

आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि आलोककुमार जी के सान्निध्य में आचार्य श्री भिक्षु के 300वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन तेरापंथ भवन, महाश्रमण सभागार, साक्री (खान्देश) में किया गया। मुनिश्री ने नवकार महामंत्र के संगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। तेरापंथ महिला मंडल ने भिक्षु स्वामी पर आधारित गीत प्रस्तुत करते हुए अपने भाव व्यक्त किए। साथ ही, उपासिका बहन टीना पगारिया ने आचार्य भिक्षु के जीवन-दर्शन पर वक्तव्य प्रस्तुत किया। तेरापंथ युवक परिषद ने आचार्य भिक्षु के प्रति भक्ति भाव से ओतप्रोत गीतों का संगान किया। भाई पियूष कर्णावट, भूषण कांकरिया और सिद्धि कांकरिया ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से समस्त श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्पूर्ण सभागार भिक्षुमय वातावरण से गूंज उठा। भजन संध्या के इस कार्यक्रम में मुनि आलोककुमार जी ने ‘ॐ भिक्षु’, ‘विघ्न हरण मंगल करण’ आदि जप करवाए और धर्मसंघ व आचार्य श्री भिक्षु के ऐतिहासिक क्षणों की भावपूर्ण चर्चा की। मुनि हिमकुमार जी ने भी आचार्य भिक्षु के जीवन-दर्शन पर आधारित वक्तव्य और गीत प्रस्तुत किए।