
संस्थाएं
वाटर प्यूरिफाई मशीन भेंट
शिवकाशी। अभातेममं के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल शिवकाशी द्वारा 'एक बूँद एक सागर' जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत श्री एन एम मेहता जैन पब्लिक स्कूल में वाटर प्यूरिफाई मशीन भेंट की गई। इसका उद्घाटन पूर्व अध्यक्ष सज्जन डागा एवं वर्तमान अध्यक्ष सुशीला सेठिया द्वारा संपन्न हुआ। स्कूल की कॉरस्पॉडेंट श्रेया मेहता एवं प्रिंसिपल सहित समस्त स्टाफ ने तेरापंथ महिला मंडल का आभार व्यक्त किया।