
संस्थाएं
दायित्व बोध ग्रहण समारोह आयोजित
तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर का दायित्व बोध ग्रहण समारोह जैन संस्कार विधि से तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर में मुनि डॉ. पुलकितकुमार जी के सान्निध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से किया गया। जैन संस्कारक सतीश पोरवाड़ ने विविध मंगल मंत्रोच्चार के साथ विधि को सम्पन्न करवाया। समारोह के दूसरे सत्र में तेयुप राजाजीनगर द्वारा संचालित भिक्षु श्रद्धा स्वर के सदस्यों ने विजय गीत का संगान किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप के अभूतपूर्व अध्यक्ष, युवा गौरव विमल कटारिया द्वारा किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश चोरड़िया ने सभी का स्वागत करते हुए नवमनोनीत अध्यक्ष जितेश दक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात जितेश दक ने अपनी टीम की घोषणा की और सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों—उपाध्यक्ष प्रथम जयंतीलाल गांधी, उपाध्यक्ष द्वितीय सुनील मेहता, मंत्री अनिमेष चौधरी, सहमंत्री प्रथम रवि चौधरी, सहमंत्री द्वितीय राहुल चावत, संगठन मंत्री पंकज बोहरा, कोषाध्यक्ष कुनाल गन्ना, प्रचार प्रसार एवं मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कोठारी तथा कार्यसमिति सदस्यों को शपथ दिलाई।
मुनि डॉ. पुलकितकुमार जी ने उद्बोधन प्रदान करते हुए अध्यक्षीय दायित्वों के निर्वहन, संगठन के प्रति मर्यादा पालन एवं गुरु इंगित के पदचिह्नों पर चलते हुए कार्य करने की प्रेरणा दी। साथ ही नवमनोनीत अध्यक्ष को उज्ज्वल कार्यकाल हेतु मंगलकामनाएं भी प्रेषित कीं। अध्यक्ष जितेश दक ने अपने वक्तव्य में संगठन को सशक्त बनाने एवं अभातेयुप के त्रि-आयामी सूत्र—सेवा, संस्कार, संगठन—के सभी आयामों को संपादित करने का लक्ष्य रखा और सभी से एकजुट होकर संघ के लिए कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर राजाजीनगर सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी, महिला मंडल कार्यवाहक अध्यक्षा उषा चौधरी, शाखा प्रभारी दिनेश मरोठी, अभातेयुप वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मांडोत, अभातेयुप अभूतपूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए परिषद को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की प्रेरणा दी और शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष सुनील बाफना, सीपीएस राष्ट्रीय सलाहकार सतीश पोरवाड़, तेयुप गांधीनगर अध्यक्ष प्रसन धोका, अभातेयुप परिवार तथा श्रावक समाज की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन जयंतीलाल गांधी ने कुशलतापूर्वक किया।