
संस्थाएं
आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष शुभारंभ कार्यक्रम तेरापंथ सभा जलगांव एवं महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में अणुव्रत भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के उच्चारण से हुई। 'भिक्षु म्हारे प्रगट्या जी' गीत का संगान जितेन्द्र छाजेड़ ने किया। ॐ भिक्षु – जय भिक्षु जाप सवा घंटे तक चला। सभा अध्यक्ष पवन सामसुखा, महिला मंडल अध्यक्ष विनीता समदड़िया सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने भाव प्रकट किए। रात्रिकालीन धम्म जागरण का आयोजन भी किया गया।