रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
कांटाबांजी
अभातेयुप की शाखा तेयुप द्वारा इस वर्ष दीपावली के असर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तेयुप के मंत्री पीयूष जैन ने बताया कि तेयुप, कांटाबांजी की शाखा सेवा, संस्कार और संगठन के आयामों में निरंतर कार्यरत रहती है। साथ ही नगर की प्रतिभाओं को भी सामने लाने में प्रयासरत रहती है। इस उद्देश्य से इस बार नगर में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रंगोली के माध्यम से पूरा हुआ। तेयुप अध्यक्ष हेमंत जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 39 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया और सभी की रंगोली एक से बढ़कर एक थी। इस रंगोली की खास बात यह थी कि रंगोली के साथ-साथ तेयुप का लोगो भी बनाना अनिवार्य था। इस प्रतियोगिता में निर्णायकगण के रूप में टीपीएफ से अनुपमा जैन और श्रद्धा अग्रवाल का सहयोग प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में प्र्रथम स्थान पायल अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर तनीषा खंडेलवाल और तृतीय स्थान पर साक्षी जैन, ताशु मोटे और राजबाला जैन रहे। प्रतियोगिता के पुरस्कार के प्रायोजक तेयुप अध्यक्ष हेमंत जैन रहे। विजेताओं को चाँदी के सिक्के देकर प्रोत्साहित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता के संयोजक पीयूष जैन और गौरव जैन थे। परिषद के सचिव पीयूष जैन ने सभी निर्णायक गणों का आभार ज्ञापन किया।