आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

कंटालिया

आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

समणी डॉ. मंजुप्रज्ञा जी के सान्निध्य में आचार्य भिक्षु का 300वां जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल द्वारा 'भिक्षु अष्टकम्' के मंगलाचरण द्वारा हुई। भिक्षु जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष गौतम एम सेठिया, वरिष्ठ श्रावक गौतम जुगराज सेठिया, राजेश मरलेचा, प्रकाश गाडिया, महेन्द्र सिंघी, अशोक हिरानी सहित अनेक वक्ताओं ने आचार्य भिक्षु के सिद्धांतों और जीवन प्रेरणाओं पर प्रकाश डाला। समणी स्वर्णप्रज्ञा जी ने उन्हें प्रकाश, उल्लास, विश्वास और सुवास का प्रतीक बताया। समणी मंजुप्रज्ञा जी ने उन्हें शुक्लधर्मी कहकर गुलाब की सुगंध के रूप में वर्णित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय मरलेचा और सुमन मरलेचा ने किया।