
संस्थाएं
आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
समणी डॉ. ज्योतिप्रज्ञा जी के सान्निध्य में आचार्य श्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर भजन संध्या का आयोजन केसिंगा तेरापंथ भवन में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ केसिंगा की नवबधुओं द्वारा मंगलाचरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में केसिंगा सभा अध्यक्ष राम कुमार जैन, महासभा आंचलिक प्रभारी छत्रपाल जैन, महासभा प्रभारी भूपेंद्र जैन, उड़ीसा सभा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जैन एवं महासभा से सुदर्शन जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। धम्म जागरण कार्यक्रम की विशेष शोभा रहे पीतांबर ग्रुप, जो 'सरगम' प्रतियोगिता के सेमीफाइनलिस्ट हैं। उनके सुमधुर गीतिकाओं ने श्रोताओं का मन मोह लिया। समूह में टिटलागढ़ से सुभद्रा जैन, स्नेहा जैन, आकाश जैन, दीपिका जैन, उत्कला से सौरभ जैन, बोर्डा से अरिहंत जैन और बहुमुंडा से तुलसीराम जैन शामिल रहे। केसिंगा से आनंद सागर जैन, भावना जैन और अर्चना जैन ने भी अपनी गीतिकाओं के माध्यम से भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
आचार्य श्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पश्चिम ओडिशा आचार्य भिक्षु चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के सीनियर व जूनियर विजेताओं को अतिथियों द्वारा मंच पर पुरस्कृत किया गया। समणी डॉ. ज्योतिप्रज्ञा जी ने अपने उद्बोधन से सभी को प्रेरणा प्रदान की और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि भिक्षु स्वामी का नाम ही एक चमत्कारी मंत्र है, जिसका जाप करने से निश्चित रूप से कल्याण होता है। समणी जी द्वारा आचार्य श्री भिक्षु पर आधारित एक स्वरचित गीतिका को वीडियो प्रस्तुति के रूप में दिखाया गया।
अंत में केसिंगा सभा अध्यक्ष राम कुमार जैन एवं मंत्री नंदकिशोर जैन द्वारा उपस्थित अतिथियों को साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार जैन, महिला मंडल अध्यक्ष रश्मि जैन एवं मंत्री नीलम जैन द्वारा उपस्थित गायक-गायिकाओं का भी साहित्य भेंट से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप अध्यक्ष अरुण कुमार जैन एवं मंत्री अभिषेक जैन द्वारा किया गया।