किशोर-युवा प्रशिक्षण शिविर 'उजास' का आयोजन

संस्थाएं

कोलकाता।

किशोर-युवा प्रशिक्षण शिविर 'उजास' का आयोजन

मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में किशोर-युवा प्रशिक्षण शिविर 'उजास' का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद पूर्वांचल द्वारा भिक्षु विहार, डिविनिटी पेवेलियन में किया गया। उद्घाटन सत्र में 'नवकार करे भव पार' विषय पर विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि नवकार मंत्र जैन धर्म का सुप्रसिद्ध, असाम्प्रदायिक एवं महामंत्र है। यह संकट मोचक, पथप्रदर्शक, विघ्नविनाशक, आत्म-उन्नायक तथा सिद्धि दायक है। यह मंत्र कामनाओं को मिटाकर आध्यात्मिक चिकित्सा करता है एवं नवग्रहों की शांति में सहायक है।
मुनि परमानंदजी ने कहा कि जिस समाज का युवा स्वस्थ व सशक्त होता है, वह समाज भी स्वस्थ एवं सशक्त होता है। मुनि कुणाल कुमार ने सुमधुर गीतिका का संगान किया। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय धारीवाल ने अपने प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। तेयुप सदस्यों द्वारा विजय गीत प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण तेयुप पूर्वांचल अध्यक्ष राजीव बोथरा ने दिया एवं पूर्वांचल तेरापंथी सभा अध्यक्ष संजय सिंघी ने शिविर हेतु शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सिद्धितप साधिका मनीषा गोलछा का सम्मान पूर्वांचल सभा द्वारा किया गया। प्रथम सत्र का संचालन मुनि परमानंद जी ने किया। प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन विनीत बांठिया एवं प्रयोग बोथरा द्वारा किया गया तथा आभार मंत्री सिद्धार्थ दुधेड़िया ने व्यक्त किया। संयोजक के रूप में धनपत बड़ड़िया, लोकेश दुगड़ एवं कौशल चौरड़िया की सक्रिय भूमिका रही।