
संस्थाएं
आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
आचार्य श्री भिक्षु का 300वां जन्म दिवस एवं 268वां बोधि दिवस नमस्कार महामंत्र उच्चारण, जप, गीत एवं सामूहिक संगान के साथ प्रारंभ हुआ। महेंद्र लालचंद कोठारी के निवास स्थान पर भिक्षु संध्या का आयोजन किया गया। सभी ने सामूहिक संगान कर पूरे वातावरण को भिक्षुमय बना दिया। आयोजन को सफल बनाने में सभा अध्यक्ष दिनेश सिंघवी, पदाधिकारी, तेयुप, महिला मंडल सहित अनेक धर्मप्रेमी भाई-बहनों की सक्रिय सहभागिता रही।