
संस्थाएं
आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
आचार्य श्री भिक्षु की जन्म त्रिशताब्दी के पावन अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद बेहाला द्वारा विशेष भजन संध्या का आयोजन ऑक्सफ़ोर्ड व्यू काम्प्लेक्स, बेहाला में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भजन गायक पारस बरड़िया द्वारा प्रस्तुत किए गए भक्ति-रस से सराबोर भजनों ने श्रोताओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। लगभग 40 श्रद्धालुजन ने भावपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का सफल संयोजन मेहुल जैन एवं अभिनन्दन बैंगानी ने किया।