आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

इरोड

आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

आचार्यश्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन किया गया। नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण के पश्चात 'भिक्षु म्हारे प्रगट्या जी' एवं अन्य गीतों की प्रस्तुति हुई। 'ॐ भिक्षु जय भिक्षु' का जप प्रयोग किया गया। सभा अध्यक्ष जवेरीलाल भंसाली, मंत्री दुलीचंद पारख, उपासक प्रकाश पारख, हीरालाल चौपड़ा, धर्मीचंद बोथरा, राजेश बोथरा, मंजू बाई बोथरा, अमिता बैद आदि ने आचार्य श्री भिक्षु से संबंधित वक्तव्य व गीतिका का संगान किया। आभार ज्ञापन सभा मंत्री दुलीचंद पारख द्वारा व्यक्त किया गया।