आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

सिकंदराबाद

आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

266वें तेरापंथ स्थापना दिवस के पावन अवसर पर भिक्षु संगीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के आयोजकत्व में तेरापंथ भवन, डी.वी. कॉलोनी में संपन्न हुआ। सभा अध्यक्ष सुशील संचेती ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री के मंगलपाठ से हुई, जिसके पश्चात साध्वीवृंद द्वारा सुमधुर गीतिका का संगान किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक राकेश कठोतिया एवं हर्षलता दूधोड़िया रहे। प्रतियोगिता में सरला प्रकाश भूतोड़िया ने प्रथम स्थान, पूर्वा सुराणा ने द्वितीय स्थान तथा अमृत पोरवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश सुराणा एवं लक्ष्मीपत बैद द्वारा किया गया तथा आभार ज्ञापन सभा मंत्री हेमंत संचेती ने किया।