आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

विक्रोली

आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष का भव्य शुभारंभ भजन संध्या कार्यक्रम के रूप में तेरापंथ भवन विक्रोली में आयोजित किया गया। इसमें तेरापंथी सभा, तेयुप, महिला मंडल, किशोर मंडल और ज्ञानशाला परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र जाप से हुआ। 'भिक्षु म्हारे प्रगट्या जी' गीत का संगान सभा मंत्री भरत कोठारी ने परिषद के साथ किया। 'ॐ भिक्षु जय भिक्षु' का जाप तन्मयता से संपूर्ण परिषद द्वारा किया गया। सुमधुर गायिका दिव्या बोल्या ने 'विघ्न हरण मंगल करण की ढाल' गीत से भजन संध्या का शुभारंभ किया। सभा, तेयुप, महिला मंडल और किशोर मंडल के निवेदन पर विभिन्न भक्ति गीत उत्साहपूर्वक प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पोखरना ने किया। महिला मंडल अध्यक्ष पिंकी बाफना, पूर्व अध्यक्ष पुष्पा कोठारी, दिव्या बोल्या एवं उनके परिवारजनों का स्वागत-अभिनंदन किया गया। तेयुप अध्यक्ष मनीष बोहरा ने ॐ भिक्षु जाप एवं संकल्पों की जानकारी देते हुए सभी का आभार प्रकट किया।