आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

बोरीवली, मुंबई

आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

परम पूज्य आचार्य श्री भिक्षु के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा बोरीवली द्वारा शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। 'भिक्षु म्हारे प्रगट्या जी भरत खेतर में...' गीत का संगान किया गया। 'ॐ भिक्षु जय भिक्षु' के सामूहिक जाप ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। 'विघ्न हरण मंगल करण' का तीन बार उच्चारण कर त्रिशताब्दी वर्ष के सभी आयोजनों की निर्विघ्न सफलता हेतु मंगल प्रार्थना की गई। ज्ञानशाला के बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। बोरीवली समाज ने इस वर्ष को सार्थक बनाने हेतु 'भिक्षु विचार दर्शन' एवं 'रहस्य भिक्षु के' ग्रंथों का वार्षिक स्वाध्याय करने का संकल्प लिया। सभा अध्यक्ष संगीता सिंघी ने सभी का आत्मीय स्वागत किया और सभा संरक्षक महेन्द्र भंसाली ने आभार प्रकट किया। मंच संचालन गौरव भंसाली ने किया। कार्यक्रम में लगभग 95 श्रद्धालु उपस्थित रहे।