
संस्थाएं
आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
मुनि कुलदीप कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन कांदिवली में आचार्य भिक्षु का 300वां जन्मदिवस एवं 266वां बोधि दिवस मनाया गया। मुनि कुलदीप कुमार जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य भिक्षु सिंह पुरुष थे, जिनका नेतृत्व अध्यात्म का उत्तुंग शिखर था। मुनि मुकुल कुमार जी ने कहा कि भिक्षु विचार दर्शन का अध्ययन नवसंजीवन दे सकता है। रात्रिकालीन भिक्षु भजन संध्या का आयोजन भारती सेठिया के मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों ने आचार्य भिक्षु पर केंद्रित भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन तेयुप अध्यक्ष राजेंद्र दुगड़ ने किया।