आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

राजलदेसर

आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

तेरापंथ सभा भवन में 'शासनश्री' साध्वी मानकुमारी जी के सान्निध्य में आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। साध्वीश्री ने कहा कि आचार्य भिक्षु सत्य के लिए गुरु और पद-प्रतिष्ठा का मोह त्यागने वाले महान आत्मा थे। उन्होंने तत्वज्ञान को आत्मकल्याण और जनकल्याण दोनों के लिए उपयोगी बनाया। साध्वी कुशलप्रज्ञा जी, साध्वी कमलयशा जी, साध्वी चैत्यप्रभा जी और साध्वी स्नेहप्रभा जी ने भी गीतों और वक्तव्यों के माध्यम से श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। रात्रि में धम्म जागरणा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संयोजन साध्वी इंदुयशा जी ने किया।