आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

पर्वत पाटीया

आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

तेरापंथ धर्म संघ के आद्यप्रवर्तक महामना आचार्य श्री भिक्षु के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष का शुभारंभ पर्वत पाटिया में उपासक पवन छाजेड़ व चंद्रप्रकाश परमार की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ उपासक द्वय द्वारा नमस्कार महामंत्र के संगान से मंगलाचरण के साथ हुआ। उपासक द्वय ने एक वर्ष तक चलने वाले त्रिशताब्दी वर्ष के महत्व को रेखांकित करते हुए आचार्य भिक्षु की जीवन-यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्रावक समाज को आचार्य श्री भिक्षु के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्रावक समाज द्वारा तेले की तपस्या व एकासन तप का आयोजन किया गया, तथा रात्रिकालीन धम्म जागरण का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में महासभा के कार्यकारिणी सदस्य एवं सभा मंत्री प्रदीप गंग तथा तेयुप उपाध्यक्ष शैलेश चंडालिया ने अपने भाव व्यक्त किए। अंत में सभा उपाध्यक्ष संजय बोहरा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।