
संस्थाएं
आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
संस्था शिरोमणि श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में तेरापंथी सभा, नागपुर द्वारा तेरापंथ धर्मसंघ के आद्य प्रवर्तक महामना आचार्यश्री भिक्षु के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के शुभारंभ समारोह का आयोजन अणुव्रत भवन में किया गया। नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात 'भिक्षु म्हारै प्रकट्या जी' गीतिका का सामूहिक संगान किया गया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष विजय रांका, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सरिता आर. डागा, तेरापंथ युवक परिषद् अध्यक्ष नितेश छाजेड़ एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष राहुल कोठारी ने आचार्यश्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष पर अपने-अपने भाव व्यक्त किए तथा तेरापंथ धर्मसंघ में उनके द्वारा दिए गए अवदानों को स्मरण किया। तेरापंथ महिला मंडल की बहनों ने भावपूर्ण गीतिका की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं श्रावक समाज की गरिमामयी उपस्थिति रही। महासभा प्रतिनिधि शांतिलाल पारख ने मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया।