नामकरण संस्कार

विविध

गंगाशहर / मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया।

नामकरण संस्कार

गंगाशहर / मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया। गंगाशहर निवासी धर्मचंद - लीला देवी बोथरा के सुपुत्र एवं पुत्रवधू मोहन-शिखा बोथरा के नवजात पुत्र रत्न का नामकरण संस्कार मेलबॉर्न ऑस्ट्रेलिया में ऑनलाइन माध्यम से जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ। जैन संस्कारक पवन छाजेड़, देवेन्द्र डागा, विपिन बोथरा ने विधि विधान पूर्वक जैन संस्कार विधि से नामकरण करवाया ।