
संस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह
जोधपुर। तेरापंथ भवन में साध्वी कुंदनप्रभाजी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा और अणुव्रत समिति जोधपुर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विजय गीत से हुई, जिसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष मिलन बांठिया ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। सभाध्यक्ष सुरेश जीरावाला ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया। तेयुप निववर्तमान अध्यक्ष मिलन बांठिया ने सत्र 2024 -25 में तेयुप द्वारा कृत कार्यों की झलक प्रस्तुत की तथा नवनियुक्त अध्यक्ष मनसुखलाल संचेती को शपथ ग्रहण कराई। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष डॉ. एकलव्य भंसाली और उनकी टीम को विजयराज मेहता ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह जैन संस्कार विधि द्वारा संपादित किया गया।
साध्वी कुंदनप्रभा जी ने अपने उद्बोधन में नव मनोनीत अध्यक्ष और गठित टीम के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संघ के प्रति सभी श्रावक-श्राविका को अपना दायित्व निभाना चाहिए। साध्वीश्री ने युवा पीढ़ी को नैतिक मूल्यों और राष्ट्र हितों के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा दी और कहा कि समाज और राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब युवा पीढ़ी आदर्श बने। उन्होंने सभी संस्थाओं के सदस्यों को धर्म में आगे बढ़ने और संघ व देश के विकास में योगदान देने की मंगलकामना की। जोधपुर की सभी संस्थाओं को मिलजुल कर कार्य करने की शुभाशंसा भी दी। आभार ज्ञापन तेयुप सरदारपुरा के मंत्री देवीचंद तातेड़ ने किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन नरेंद्र सेठिया ने किया।