शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

जसोल।

शपथ ग्रहण समारोह

जसोल। अणुव्रत समिति जसोल के निवर्तमान अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष महावीर सालेचा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात, नवगठित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी टीम को अध्यक्ष महावीर सालेचा द्वारा शपथ दिलाई गई। इनमें उपाध्यक्ष (प्रथम) रेखा डोसी, उपाध्यक्ष (द्वितीय) प्रवीण भंसाली, मंत्री सफरु खान, सह मंत्री (प्रथम) डिंपल श्रीश्रीमाल, सह मंत्री (द्वितीय) कोमल कंकु चौपड़ा, कोषाध्यक्ष भीखचंद छाजेड़, संगठन मंत्री मंजूदेवी डोसी, प्रचार-प्रसार मंत्री डूंगरचंद बागरेचा, मीडिया प्रभारी कान्तिलाल ढे़लडिया एवं मुख्य प्रभारी भूपतराज कोठारी को मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर साध्वी रतिप्रभाजी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मनुष्य को संयम, सादगी, नैतिकता एवं प्रामाणिकता की प्रेरणा देने वाला मंत्र है ‘अणुव्रत’। कार्यक्रम की शुरुआत तेरापंथ महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत गीतिका 'संयममय जीवन हो' के मंगलाचरण से हुई। अणुव्रत प्रभारी एवं तेरापंथ सभा अध्यक्ष भूपतराज कोठारी ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन करते हुए अपने विचार साझा किए। निवर्तमान अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने बताया कि छोटे-छोटे व्रतों एवं नियमों को अपनाकर समाज की सहभागिता सुनिश्चित की जा सकती है। कार्यक्रम का सफल संचालन मीडिया प्रभारी कान्तिलाल ढे़लडिया ने किया। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।