शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

गंगाशहर।

शपथ ग्रहण समारोह

गंगाशहर। तेरापंथ भवन में उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमलकुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल, गंगाशहर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुनिश्री ने महिला जगत के लिए आचार्य तुलसी द्वारा प्रदत्त अवदानों का स्मरण करते हुए मंडल की बहनों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें अपने सामर्थ्य का विस्तार करते हुए नया इतिहास रचने का आह्वान किया। समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष संजू लालाणी ने नवमनोनीत अध्यक्ष प्रेम बोथरा व उनकी टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस क्रम में मीनाक्षी आंचलिया व बिंदु छाजेड़ ने उपाध्यक्ष, रेखा चौरड़िया ने मंत्री, सुधा भरा ने कोषाध्यक्ष, सुप्रिया राखेचा व सुनीता पुगलिया ने सह मंत्री, ऋतु राखेचा ने संगठन मंत्री तथा सीमा बोथरा ने प्रचार-प्रसार मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। अध्यक्ष प्रेम बोथरा ने हेमा पारख को कन्या मंडल प्रभारी एवं सुनीता डोसी को सह प्रभारी मनोनीत किया। कन्या मंडल संयोजिका के रूप में मुस्कान सिंघी एवं सह संयोजिका के रूप में गरिमा भंसाली की नियुक्ति की गई। इस अवसर पर तेरापंथी सभा के मंत्री जतनलाल संचेती, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के किशन बैद, तेयुप के मंत्री मांगीलाल बोथरा, अणुव्रत समिति के मंत्री कन्हैयालाल बोथरा एवं वरिष्ठ श्रावक लूणकरण छाजेड़ ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व मंत्री मीनाक्षी आंचलिया द्वारा किया गया।