
संस्थाएं
हॉस्पिटल में प्लास्टिक रीसाइकलिंग मशीन का हुआ लोकार्पण
चेंबूर, मुंबई। तेरापंथ महिला मंडल चेंबूर द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए प्लास्टिक रीसाइक्लिंग मशीन की स्थापना की गई। इसका उद्घाटन सुराना सेठिया हॉस्पिटल में डॉ. डी. सी. सुराना एवं सरिता डागा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस गरिमामय अवसर पर महामंत्री नीतू ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष तरुणा बोहरा एवं क्रांति सुराना की विशेष उपस्थिति रही। इस कार्य के प्रायोजक संदीप दुगड़ रहे, जिन्होंने इस योगदान को अपनी माताजी, स्वर्गीय रजनी जी की पुण्य स्मृति में समर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। यह मशीन न केवल प्लास्टिक कचरे के प्रभावी निपटान का माध्यम बनेगी, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति सजगता का संदेश भी प्रेषित करेगी।