सामाजिक सेवा कार्य

संस्थाएं

जसोल।

सामाजिक सेवा कार्य

जसोल। अणुव्रत समिति जसोल के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अमरपुरा जसोल में पुष्पराज कैलाशचंद कोठारी परिवार द्वारा विद्यालय को कंप्यूटर, प्रिंटर एवं 14 बड़ी दरियां भेंट की गईं। विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज भाटी ने कहा कि अणुव्रत की प्रेरणा एवं विद्यालय प्रशासन की मेहनत रंग ला रही है।