
संस्थाएं
दायित्व ग्रहण एवं शपथ ग्रहण समारोह
तेरापंथ के एकादशम अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी जयंतप्रज्ञा जी के सान्निध्य में स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समणी जयंतप्रज्ञा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ में पद-लोलुपता का कोई स्थान नहीं है। पद केवल एक संवैधानिक एवं सामाजिक औपचारिकता है, और प्रत्येक व्यक्ति एवं श्रावक को धर्मसंघ के विकास हेतु निष्ठापूर्वक कार्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे बड़ा व्यक्ति वही होता है जो निष्ठा के साथ कार्य करता है।
समणी जी ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपने पद की गरिमा अनुरूप कार्य करें, धर्मसंघ के विकास हेतु स्वयं को समर्पित करें, बड़ों का सम्मान करें, उनकी उचित सलाह लें तथा छोटों को भी अपने साथ जोड़कर चलें। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष रजनी मोदी ने वर्तमान अध्यक्ष आरती जैन को अध्यक्ष पद की शपथ दिलवाई। आरती जैन ने अपनी नई कार्यकारिणी के रूप में ममता जैन को उपाध्यक्ष, निशा जैन को मंत्री, सरोज जैन को कोषाध्यक्ष, सुनीता जैन को सहमंत्री, ज्योति जैन को संगठन मंत्री एवं शिवानी जैन को प्रचार-प्रसार मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करवाई।