
संस्थाएं
मुमुक्षु मंगल भावना समारोह
'शासनश्री' साध्वी सुव्रतांजी के सान्निध्य में खिलौनी देवी धर्मशाला, पीतमपुरा में उदासर निवासी मुमुक्षु रश्मि महनोत का मंगलभावना समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंगल मंत्रोच्चार से हुआ। साध्वीश्री ने मुमुक्षु रश्मि को प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा— 'व्रतों को जीवन में धारण कर, असंयम से संयम, भोग से त्याग तथा संसार से मोक्ष की ओर सफलतापूर्वक प्रस्थान करना।' अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा— 'साधु जीवन में राग का रंग नहीं चढ़ता। प्राणांतकारी कष्टों के आने पर भी सच्चा साधु स्वीकृत पाँच महाव्रतों को नहीं छोड़ता, न ही मोह-माया से प्रभावित होता है और पाँचों इन्द्रियों को संयम की ढाल से सुरक्षित रखता है।'
साध्वी सुमनप्रभा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन का सच्चा आनंद सुख-सुविधा और भोग में नहीं, अपितु त्याग, तप और संयम में है। साध्वी चिंतनप्रभा जी ने कहा— 'तेरापंथ धर्मसंघ में दीक्षित होकर गुरुचरणों में निश्चिंत जीवन जीते हुए आत्मविकास की ओर अग्रसर होना परम सौभाग्य की बात होती है।' साध्वी कार्तिकप्रभा जी एवं साध्वी चिंतनप्रभा जी ने सुमधुर गीतिका के माध्यम से संयम के महत्व को रेखांकित करते हुए दीक्षार्थी के प्रति मंगलभावना व्यक्त की। मुमुक्षु रश्मि ने संयम जीवन की प्रेरणा में योगभूत बने समस्त चरित्रात्माओं एवं परिजनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा— 'जो व्यक्ति जीवन में अवसरों का सम्यक उपयोग कर लेता है, उसका जीवन धन्य बन जाता है।' कार्यक्रम की शुरुआत पीतमपुरा क्षेत्र की बहनों द्वारा मंगलाचरण से हुई। मुमुक्षु रश्मि का जीवन परिचय प्रीति महनोत ने प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि वे 3 सितम्बर 2025 को अहमदाबाद में परम श्रद्धेय आचार्य श्री महाश्रमण जी के कर-कमलों से दीक्षा ग्रहण करेंगी।
परिवार की ओर से मधु महनोत, बबिता बोथरा, वरुणा बोथरा, प्रीति महनोत एवं प्रियंका महनोत ने भावपूर्ण गीतिका के माध्यम से दीक्षार्थी के प्रति मंगलभावना व्यक्त की। जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष संजय खटेड़, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा दिल्ली के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत, आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति दिल्ली के उपाध्यक्ष शुभकरण बोथरा सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं वक्ताओं ने अपने वक्तव्य और गीतिकाओं के माध्यम से मुमुक्षु रश्मि के प्रति मंगलभावना व्यक्त की।कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में विमल महनोत का सराहनीय सहयोग रहा। समारोह का सफल संचालन महासभा उपाध्यक्ष संजय खटेड़ ने किया तथा आभार ज्ञापन विनीत महनोत ने किया।