फैमिली सिंगिंग कम्पीटिशन का आयोजन

संस्थाएं

उदयपुर

फैमिली सिंगिंग कम्पीटिशन का आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर द्वारा साध्वी त्रिशलाकुमारी जी के सान्निध्य में फैमिली सिंगिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 परिवारों ने सह-युगल, माँ-बेटी, पिता-पुत्री आदि विविध रूपों में भाग लेकर कार्यक्रम को संगीतमय और भावविभोर बना दिया। सभी प्रस्तुतियाँ अत्यंत सराहनीय रहीं। निर्णायकद्वय कल्पना जैन एवं रेणु बांठिया द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर तीन समूहों का चयन किया गया, जिन्हें तेरापंथ युवक परिषद द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार संजय सिंघवी एवं कु. हिया सिंघवी को प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार प्रेक्षा बोहरा एवं हर्षल बोहरा को प्राप्त हुआ। तृतीय पुरस्कार सीमा कच्छारा एवं कु. निष्ठा कच्छारा को प्रदान किया गया। तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारीगण एवं युवाओं के साथ-साथ सभा, महिला मंडल, अणुव्रत सेवा समिति, किशोर मंडल सहित संघीय संस्थाओं के अनेक गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन संयोजक गौरव लोढा ने किया तथा आभार ज्ञापन तेयुप के संगठन मंत्री आशीष बोहरा द्वारा किया गया।