दो दिवसीय साइटिका कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

नागपुर।

दो दिवसीय साइटिका कार्यशाला का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद् नागपुर ने फिट युवा हिट युवा के अंतर्गत दो दिवसीय साइटिका कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से की गई। योगा ट्रेनर श्रेयांश मरोठी का अमूल्य मार्गदर्शन रहा। उन्होंने बताया कि सही योग और सजगता से शरीर की पीड़ा पर विजय पाई जा सकती है। कार्यक्रम में डॉ रमेश ने साइटिका जैसी बीमारी से लड़ने के लिए छोटे -छोटे टिप्स की जानकारी दी। तेयुप अध्यक्ष नितेश छाजेड, तेरापंथ सभा से जतन मालू, कार्यक्रम के संयोजक अंकित बोरड़, खुशयोग परिवार की टीम एवं अन्य गणमान्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।