
संस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह
संगरूर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की शाखा, संगरूर 2025-2026 के कार्यकाल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेरणा गीत के साथ किया गया। तत्पश्चात निर्वतमान अध्यक्ष मीना जिंदल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशील जैन को शपथ ग्रहण करवाया। सुशील जैन ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की एवं उपस्थित सदस्यों को शपथग्रहण करवाया। इसी के साथ 2024-2025 कार्यकारिणी द्वारा दायित्व हस्तांतरण भी किया गया । साध्वी प्रांजलप्रभा जी ने पंजाब की बहनों के उज्जवल इतिहास को बताते हुए कहा - हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें मनुष्य जीवन मिला, जैन धर्म एवं तेरापंथ धर्म संघ मिला। तेरापंथ की तेजस्वी, वर्चस्वी आचार्य परंपरा मिली। गुरुदेव श्री तुलसी ने एक नारा दिया 'दोनों हाथ एक साथ'। चार दीवारी में बंद नारी को पुरुष के समकक्ष कार्य करने का दर्जा दिया। आज महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। साध्वीश्री ने प्रेरणा देते हुए कहा कि धर्मसंघ की गतिविधियों को जानकर उसमें अपनी शक्ति का सम्यक नियोजन करें।