
संस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह
चेन्नई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में महानगरीय परिसीमन के अनुसार किलपाक में अभातेयुप की 365वीं तेरापंथ युवक परिषद इकाई टीम का शपथ ग्रहण जैन संस्कार विधि से संपन्न हुआ। नमस्कार महामंत्र के समुच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया। महिला मंडल की बहनों ने नवीन टीम के संस्थापक अध्यक्ष राकेश डोसी एवं मंत्री सुनील संकलेचा को तिलक लगाकर अभिनंदन किया। जैन संस्कारक स्वरूपचंद दाँती ने संपूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ शपथ ग्रहण विधि सम्पन्न करवाई। मंगल पाठ के पश्चात संस्कारकों, अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा तथा तेयुप चेन्नई के पदाधिकारियों ने नवीन टीम को मंगल भावना पत्रक प्रदान कर शुभकामनाएँ दीं। किलपाक के सभाध्यक्ष अशोक परमार, अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष गौतमचंद डागा, स्थानीय एवं संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण तथा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।