शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

नागपुर।

शपथ ग्रहण समारोह

नागपुर। तेरापंथ युवक परिषद नागपुर की नवगठित कार्यकारिणी टीम 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह जैन संस्कार विधि द्वारा अणुव्रत भवन में विधिवत सम्पन्न हुआ। संस्कार विधि का संचालन आनंदमल सेठिया और जतन मालू द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया। तेयुप सदस्यों ने विजय गीत का उत्साहपूर्वक गायन किया। नवमनोनीत अध्यक्ष नितेश छाजेड ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। निवर्तमान अध्यक्ष जितेन्द्र सेठिया ने उन्हें अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इसके उपरांत, नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितेश छाजेड ने संपूर्ण टीम की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष प्रथम महावीर बोथरा, उपाध्यक्ष द्वितीय मोहित बोथरा, मंत्री अंकुर बोरड़, सहमंत्री प्रथम तरुण सेठिया, सहमंत्री द्वितीय नमन पारख, संगठन मंत्री चिराग बेताला, कोषाध्यक्ष विनय आंचलिया एवं कार्यसमिति सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। तेरापंथ सभा से विकास बुच्चा ने नवमनोनीत अध्यक्ष नितेश छाजेड के उज्जवल कार्यकाल की मंगलकामनाएं संप्रेषित कीं। इस कार्यक्रम में स्थानीय संस्थाओं — तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, तेरापंथ किशोर मंडल एवं ज्ञानशाला के बच्चों की उपस्थिति ने समारोह को सफल एवं विशेष बना दिया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन विनय आंचलिया और चिराग बेताला ने किया। आभार ज्ञापन तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री अंकुर बोरड़ द्वारा प्रस्तुत किया गया।