अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

हावड़ा।

अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 प्रतियोगिता का आयोजन

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा निर्देशित अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 के स्कूल लेवल प्रतियोगिता का आयोजन अणुव्रत समिति हावड़ा द्वारा 2 स्कूलों में किया गया। अणुव्रत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 का यह कार्यक्रम क्षेत्र की हावड़ा हिंदी हाइ स्कूल एवं हावड़ा शिक्षा निकेतन में आयोजित हुई। हावड़ा हिंदी हाइ स्कूल में 85 विद्यार्थियों ने चित्रकला, निबंध, कविता, गायन, भाषण प्रतियोगिता में एवं हावड़ा शिक्षा निकेतन में 50 विद्यार्थियों ने चित्रकला, निबंध, भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 के प्रायोजक अलका 'अमरचन्द' जय दुगड़ (सरदारशहर, उत्तर हावड़ा) के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।