तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने देशभर में किया एक साथ नेत्र जांच शिविर 'मिशन दृष्टि' का आयोजन

संस्थाएं

हैदराबाद

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने देशभर में किया एक साथ नेत्र जांच शिविर 'मिशन दृष्टि' का आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, हैदराबाद ने वासन आई केयर एवं लायंस क्लब के सहयोग से 'मिशन दृष्टि – मेगा आई कैम्प' का सफल आयोजन किया। इस सेवा अभियान के अंतर्गत हैदराबाद के 7 अलग-अलग स्कूलों में एक ही दिन नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाए गए। गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, नल्लागुट्टा, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, नल्लागुट्टा, मारवाड़ी हिंदी विद्यालय, नल्लागुट्टा - इन तीनों स्कूल्स के कैम्प का संचालन, विरेन्द्र घोषल, निखिल कोटेचा, वर्षा बैद ने किया। गवर्नमेंट हाई स्कूल, बंदीमेट, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, बंदीमेट - इन दो स्कूल्स के कैम्प का संचालन दीक्षा सुराना, नवीन सुराना, ऋषभ दुगर ने किया। गवर्नमेंट हाई स्कूल, रिसाला बाज़ार, बोलारम के कैम्प का संचालन, पंकज संचेती, शिखा सुराना, प्रेरणा सुराना ने किया। सेंट मार्क्स स्कूल, डी.वी. कॉलोनी के कैम्प का संचालन अणुव्रत सुराणा, सुनील पगारिया, डॉ. मोहित सेठिया ने किया।
प्रत्येक केंद्र पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने स्कूल बच्चों की आंखों की जांच की। लगभग 1400 बच्चों की आंखों की जांच की गई। ज़रूरतमंदों को नि:शुल्क चश्मे, और आगे की चिकित्सा परामर्श भी दिया गया। इस अभियान का उद्देश्य नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय रहते समस्याओं का निदान करना था। इस आयोजन के संयोजक रहे दीक्षा सुराना एवं नवीन सुराना। TPF हैदराबाद के अध्यक्ष विरेंद्र घोषल, मंत्री निखिल कोटेचा व कोषाध्यक्ष अर्हम बेंगानी ने संपूर्ण टीम के साथ मिलकर इस सेवा कार्य को सफल बनाया। राष्ट्रीय सहमंत्री मोहित बैद की विशेष उपस्थिति रही।