
संस्थाएं
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने देशभर में किया एक साथ नेत्र जांच शिविर 'मिशन दृष्टि' का आयोजन
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, जोधपुर द्वारा शहर के पाँच प्रमुख राजकीय विद्यालयों में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भारतवर्ष के लगभग 350 से अधिक शहरों में एक साथ, एक ही दिन, एक ही समय पर आयोजित हुआ, जो एक अद्वितीय राष्ट्रीय सेवा पहल का उदाहरण है। जोधपुर में आयोजित इस शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौपासनी, महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 11, महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाला लाजपत राय कॉलोनी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरानाडा, तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवांची गेट शामिल रहे। इन विद्यालयों में कुल 963 विद्यार्थियों की नेत्र जांच की गई। इस आयोजन में शहर के तीन प्रमुख नेत्र चिकित्सालयों — चक्षु चिकित्सा सेवा समिति, एएसजी आई हॉस्पिटल और अपना नेत्रालय— ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने विद्यार्थियों की आंखों की जांच कर प्रारंभिक स्तरपर दृष्टिदोष की पहचान की, जिससे समय रहते उपचार सुनिश्चित हो सके। शिविर को सफल बनाने में नरेश सिंघवी, डॉ. प्रियंका बैद, अनंत मेहता, अंकिता बैद, जिनेंद्र बोथरा, धीरज बेंगानी, निधि सिंघवी, अजित जीरावाला, डॉ. सुधा भंसाली एवं कार्तिक चोपड़ा की सक्रिय भागीदारी रही। इस अभियान की जानकारी देते हुए तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, जोधपुर के अध्यक्ष महेन्द्र मेहता एवं सचिव निखिल मेहता ने बताया कि बच्चों की दृष्टि को सुरक्षित रखना आज की आवश्यकता है। आज के डिजिटल युग में बच्चों का स्क्रीन के साथ संपर्क अत्यधिक बढ़ गया है, जो उनकी आंखों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से समय पर समस्या की पहचान कर बच्चों के भविष्य को रोशनी दी जासकती है। भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अभियान केवल स्वास्थ्य सेवा नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का भी हिस्सा है।