तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने देशभर में किया एक साथ नेत्र जांच शिविर 'मिशन दृष्टि' का आयोजन

संस्थाएं

बेंगलुरु वेस्ट

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने देशभर में किया एक साथ नेत्र जांच शिविर 'मिशन दृष्टि' का आयोजन

टीपीएफ बेंगलुरु वेस्ट द्वारा 'मिशन दृष्टि मेगा आई कैंप' का आयोजन बेंगलुरु के 10 से अधिक स्कूलों में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की आँखों से जुड़ी समस्याओं की प्रारंभिक पहचान कर उन्हें समय रहते उचित उपचार उपलब्ध कराना था। मुख्य उद्घाटन समारोह एस एल आर पब्लिक स्कूल, हम्पीनगर में आयोजित किया गया, जहाँ साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में विद्यार्थियों को आई एक्सरसाइज, ब्रेन शार्प एक्सरसाइज एवं अर्हम् ध्वनि साधना का अभ्यास करवाया गया। साध्वीश्री ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें पढ़ाई में मन लगाकर, मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग न करने का सुझाव दिया।
टीपीएफ के अध्यक्ष ललित बेगानी ने सभी गणमान्य अतिथियों, स्कूल प्रबंधन, डॉक्टर टीम और समाजजन का स्वागत करते हुए मिशन दृष्टि के उद्देश्य और देशभर में चल रहे इस अभियान के बारे में जानकारी दी। टीपीएफ साउथ ज़ोन अध्यक्ष विक्रम कोठारी, टीपीएफ पूर्व अध्यक्ष हितेश गिरिया, डॉ. प्रकाश छाजेड, विजयनगर सभा उपाध्यक्ष भंवरलाल मांडोत, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष विकास बांठिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा महिमा पटावरी, अनुव्रत समिति अध्यक्ष राजेश चावत सहित अनेक समाजजन की गरिमामयी उपस्थिति रही। टीपीएफ के सचिव कौशल खटेड ने सफल संचालन करते हुए सभी स्कूलों के प्राचार्यों, डॉक्टर टीम और स्वेच्छा से योगदान देने वाले टीपीएफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ललित बेगानी, कौशल खटेड, विक्रम कोठारी, डॉ. प्रकाश छाजेड़ एवं संजय चोरडिया ने सभी कैंप स्थलों का दौरा कर स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इस सेवा कार्य में लगे समस्त लोगों का उत्साहवर्धन किया। सभी स्कूलों और डॉक्टर टीम को स्मृति चिन्ह और जैन पट्ट देकर सम्मानित किया गया।