तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने देशभर में किया एक साथ नेत्र जांच शिविर 'मिशन दृष्टि' का आयोजन

संस्थाएं

जलगांव

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने देशभर में किया एक साथ नेत्र जांच शिविर 'मिशन दृष्टि' का आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम जलगांव द्वारा मिशन दृष्टि अभियान के अंतर्गत मेगा आई चेकअप कैंप आनंदीबाई देशमुख पाठशाला एवं संत मुक्ताबाई प्राथमिक विद्या मंदिर में आयोजित किया गया। टीपीएफ की अध्यक्षा सीए खुशबू बाफना ने कैंप की जानकारी देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को डिजिटल स्क्रीन और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा उनकी आँखों की जाँच कर संभावित समस्याओं का समाधान प्रदान करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद स्मिता ताई वाघ, महावीर क्लासेस के संस्थापक नंदलाल गादिया एवं आनंदीबाई देशमुख पाठशाला की प्रेसिडेंट रूता सारंग उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और टीपीएफ के मिशन दृष्टि की सराहना की। इस शिविर में कांताई नेत्रालय, नेत्रज्योति हॉस्पिटल एवं उनकी टीम का पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कुल 778 बच्चों की आँखों की जाँच की गई।कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के मुख्य प्राध्यापक, टीपीएफ जलगांव के मंत्री निशांत बोथरा एवं संपूर्ण टीम का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में तेरापंथ महासभा के आंचलिक प्रभारी अनिल सांखला, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की महाराष्ट्र प्रभारी निर्मला छाजेड़, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा विनीता समदरिया आदि ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज की।