तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने देशभर में किया एक साथ नेत्र जांच शिविर 'मिशन दृष्टि' का आयोजन

संस्थाएं

नागपुर

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने देशभर में किया एक साथ नेत्र जांच शिविर 'मिशन दृष्टि' का आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, नागपुर द्वारा मिशन दृष्टि 2025 के अंतर्गत एक मेगा नेत्र जांच शिविर का आयोजन नंदनवन स्थित केशव नगर महाविद्यालय में किया गया। इस नेत्र चिकित्सा शिविर में 400 से अधिक छात्रों की आँखों की जांच की गई, जिसमें कई छात्रों में नेत्र संबंधी बीमारियाँ पाई गईं। करीब 10 नेत्र चिकित्सकों ने इस शिविर में अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। जिन बच्चों में आँखों की कमजोरी या अन्य लक्षण पाए गए, उन्हें आगे के उपचार हेतु गवर्नमेंट आयुर्वेद कॉलेज, नागपुर को रेफर किया गया।
शिविर के सफल आयोजन में केशव नगर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मिलिंद भाकरे, गवर्नमेंट आयुर्वेद कॉलेज नागपुर के डीन डॉ. राजेंद्र सोनकर एवं उनकी विशेषज्ञ टीम का विशेष सहयोग रहा। इस मिशन दृष्टि को सफल बनाने में टीपीएफ नागपुर के मंत्री सीए विवेक पारख, उपाध्यक्ष एडवोकेट शिवाली पुगलिया, सहमंत्री मधु डागा एवं मेडिकल कन्वीनर डॉ. गौतम जोगड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त, TPF Futura की सदस्य प्रेक्षा जोगड़ ने वालंटियर के रूप में इस कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।