निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

संस्थाएं

ब्रह्मपुर।

निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

तेयुप एवं तेममं द्वारा बीडीजी रमेश गोयल सेवा संस्थान के सहयोग से गुरुकुल स्कूल (महामृत्युंजय मंदिर), ब्रह्मपुर में एक मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आमजन को सुलभ व किफायती स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना था। शिविर में कुल 202 मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। विशेष रूप से, 65 जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए, जिससे उनकी दृष्टि और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ। पंजीकरण शुल्क मात्र ₹10–₹20 रखा गया था, जिससे सभी वर्गों के लोग लाभान्वित हो सके। शिविर में विशेष सहयोग Lotus मेडिकल बस का रहा, जिसमें सभी आवश्यक उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध थीं।