आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

उचाना मंडी

आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष, वर्षावास स्थापना एवं तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

तेरापंथ के आद्य प्रवर्तक आचार्य भिक्षु का 300वां जन्म दिवस उचाना मंडी, हरियाणा में समणी जयन्त प्रज्ञाजी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के बाद समणीजी द्वारा 'भिक्षु म्हारे प्रगट्या जी' गीत का संगान किया गया। भिक्षु जाप सहित अन्य आयोजन विधिपूर्वक सम्पन्न हुए। तेरापंथी सभा अध्यक्ष रामनिवास जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम पूज्य गुरुदेव के प्रति कृतज्ञ हैं, जिनकी कृपा से यह ऐतिहासिक आयोजन संभव हो सका। उन्होंने सम्पूर्ण तेरापंथी समाज की ओर से आचार्य भिक्षु के प्रति श्रद्धा निवेदित की।
तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि आचार्य भिक्षु ने तेरापंथ जैसा अनुशासित संघ समाज को प्रदान किया। आचार्य महाश्रमण युवाओं के आदर्श हैं और युवाशक्ति को मार्गदर्शन देने वाले प्रकाशपुंज हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने दायित्वों को निभाते हुए संघ और संघपति के प्रति निष्ठा रखें। महिला मंडल की ओर से मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। समणी जयन्तप्रज्ञाजी ने कहा कि आचार्य भिक्षु सत्य के प्रवक्ता और साक्षात साधक थे। उन्होंने धर्म के क्षेत्र में जो पंथ दिया, वह सत्य की ओर ले जाने वाला मार्ग है। आचार्य भिक्षु का जन्म सत्य, श्रद्धा और ज्ञान की ज्योति को प्रकाशित करने के लिए हुआ।
समणी सन्मतिप्रज्ञाजी ने कहा कि आचार्य भिक्षु स्वयं प्रकाशित हुए दीपक थे और वही दूसरों को प्रकाश दे सकते हैं। उनका जीवन सही ज्ञान, श्रद्धा और तत्व को समझाने की प्रेरणा देता है। रात्रिकालीन भक्ति संध्या में बड़ी संख्या में तेरापंथी एवं अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे। दिल्ली से आए संगायक अनुराग बोथरा, करण सुखानी और गौरव बैद ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से वातावरण को भिक्षुमय बना दिया। ज्ञानशाला के बच्चों ने समणीजी द्वारा लिखित परिसंवादों के माध्यम से आचार्य भिक्षु के जीवन की घटनाओं का प्रभावशाली मंचन किया। अनेक श्रद्धालुओं ने वर्षभर में पांच लाख जप करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष रामनिवास जैन, मंत्री सतपाल जैन, बुडायन तेयुप अध्यक्ष विकास जैन, मंत्री साहिल जैन, महिला मंडल अध्यक्ष रेखा जैन, हरियाणा प्रादेशिक सभा उपाध्यक्ष सुरेश जैन, उपासक जसपाल जैन, अणुव्रत समिति अध्यक्ष दीपक जैन सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।