जैन विद्या प्रमाणपत्र वितरण एवं प्रेरणा समारोह

संस्थाएं

राजराजेश्वरी नगर।

जैन विद्या प्रमाणपत्र वितरण एवं प्रेरणा समारोह

राजराजेश्वरी नगर। स्थानीय तेरापंथ भवन में साध्वी पुण्ययशाजी के सान्निध्य में जैन विद्या प्रमाणपत्र वितरण एवं प्रेरणा समारोह आयोजित हुआ। नवकार मंत्र व कन्यामंडल मंगलाचरण से प्रारंभ कार्यक्रम में साध्वीश्री ने युवाओं को जैन विद्या से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो युवा अभी तक ज्ञानशाला से नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें जैन विद्या के इस उत्कृष्ट उपक्रम का हिस्सा बनना चाहिए, ताकि वे संयम और जैन धर्म को गहराई से जान सकें। सभाध्यक्ष राकेश छाजेड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और जैन विद्या की केंद्रीय व्यवस्थापिका एवं सह केंद्र व्यवस्थापकाओं के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। व्यवस्थापिका सीमा छाजेड़ ने बताया कि जैन विद्या परीक्षा 6-7 सितम्बर 2025 को होगी और सभी से फॉर्म भरने का आग्रह किया। इस अवसर पर ऑल इंडिया रैंक धारक हिना कोठारी, विज्ञ उपाधि प्राप्त पूर्वी सुराना और अन्य मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। दक्षिण कर्नाटक प्रभारी कंचन छाजेड़ व महिला मंडल अध्यक्षा मंजु बोथरा ने भी जैन विद्या के महत्व पर विचार रखे। कार्यक्रम संचालन सीमा दक ने किया, आभार दीपिका देरासरीया ने व्यक्त किया। समारोह में जैन विद्या परीक्षा के बैनर का अनावरण भी हुआ।