प्रथम लीडरशिप कार्यशाला ‘अलाइन’ का आयोजन

संस्थाएं

विजयनगर।

प्रथम लीडरशिप कार्यशाला ‘अलाइन’ का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर द्वारा सीपीएस एकेडमी फॉर लीडरशिप एंड एक्सीलेंस के अंतर्गत आयोजित देशभर की प्रथम लीडरशिप कार्यशाला अलाइन का आयोजन साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में अभातेयुप उपाध्यक्ष प्रथम पवन मांडोत की अध्यक्षता में हुआ। साध्वी संयमलता द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंत्रोच्चार से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। साध्वीश्री ने अपने उद्बोधन में एक सफल लीडर में क्या गुण होने चाहिए उसके बारे में बताया, एवं सभी को साथ में जोड़कर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विजय गीत का संगान विजय स्वर संगम टीम द्वारा किया गया, श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पवन मांडोत द्वारा किया गया।
तेयुप अध्यक्ष विकास बाँठिया ने सभा, युवक परिषद्, महिला मंडल, प्रोफेशनल फॉर्म, जैन युवा संगठन, अर्हम मित्र मंडल, विजयनगर परिषद व अन्य सभी संघीय संस्थाओं से पधारे हुए पदाधिकारीगण का स्वागत किया। सीपीएस राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश मरोठी, मुख्य अतिथि युवा गौरव विमल कटारिया व पवन मांडोत ने कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए अपनी शुभकामनायें संप्रेषित की। तत्पश्चात प्रशिक्षक अरविंद मांडोत व नितिन लुणिया ने विभिन्न सत्रों द्वारा कुशल नेतृत्व क्षमता, समय प्रबंधन, मीटिंग आयोजन, समूह कार्य, निर्णय क्षमता, सफल नेतृत्व के गुणों के बारे मे बताते हुए सभी प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस कार्यशाला को सफल बनाने मे तेयुप प्रबंध मंडल से प्रदीप बाबेल, पवन बैद, अमित नाहटा, मनीष चावत, करण मांडोत, पीयूष ललवानी, कमलेश चोपडा व संयोजक विनीत गाँधी, सह संयोजक कार्तिक गुलगुलिया व नितिन श्रीमाल का सराहनीय श्रम रहा। अर्थ सहयोगी मनोहरलाल, राकेश, मुकेश बाबेल परिवार, स्थान सहयोगी अर्हम मित्र मंडल व सभी का आभार मंत्री योगेश पोरवाड़ ने किया।