मासिक प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

सिरियारी।

मासिक प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

सिरियारी। आचार्य भिक्षु समाधि स्थल संस्थान, सिरियारी के प्रेक्षाध्यान भवन में मासिक शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेक्षा-गीत के सामूहिक संगान से मंगलाचरण के साथ हुई। संस्थान के व्यवस्थापक महावीरसिंह ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन को टिकाने का आधारभूत तत्त्व भोजन और पानी है, किंतु सर्वाधिक महत्वपूर्ण है हमारा श्वास-प्रश्वास। भोजन और पानी के बिना कुछ समय तक जीवन संभव है, परंतु श्वास के बिना एक क्षण भी जीवन को बनाए रखना असंभव है। प्रेक्षाध्यान में श्वास और विश्वास से किए गए प्रयोग अत्यंत प्रभावकारी होते हैं। अतः प्रत्येक साधक को विश्वासपूर्वक अभ्यास करना चाहिए ताकि निश्चित रूप से लाभ प्राप्त हो सके। मुनि धर्मेशकुमारजी ने शिविर का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि साधना का उद्देश्य जीवन में निर्धारित लक्ष्यों की ओर विकास करना है। शिविर में आंतरिक शक्तियों को जागृत कर, शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को संतुलित रखते हुए विभिन्न प्रयोगों से विशेष उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। इससे व्यक्ति अध्यात्म के क्षेत्र में अधिक प्रगति कर सकता है। इस अवसर पर संस्थान के बी.के. कल्याणसिंह, श्यामसुंदर, भेराराम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।