
संस्थाएं
तेयुप की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी पहल
तेरापंथ युवक परिषद जयपुर ने Jaipur Connect नामक नवोन्मेषी कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका उद्देश्य युवाओं को व्यक्तिगत, सामाजिक और आर्थिक नेटवर्किंग का मंच प्रदान करना था। कार्यक्रम का मूल मंत्र 'Connect, Collaborate, Grow' रहा। शुभारंभ परामर्शक पन्नालाल पुगलिया, अविनाश नाहर, कल्याण मित्र ओमप्रकाश जैन और शासनसेवी पन्नालाल बैद के प्रेरक विचारों से हुआ। पूर्व अध्यक्षगण राजकुमार बरड़िया, हिम्मत डोसी, प्रदीप डोसी, राजेन्द्र बांठिया, अशोक बैद, मनोज नाहटा, गौतम मेहता, संजीव कोठारी, श्रेयांस बैंगानी, सुरेन्द्र नाहटा, अमित छल्लानी और गौतम बरड़िया ने युवाओं को संगठन से सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में Jaipur Connect Podcast Series का पहला एपिसोड लॉन्च हुआ, जिसमें लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस के एमडी दीपक बैद की उद्यमशीलता यात्रा और जीवन संघर्ष पर बातचीत हुई। दीपक बैद परिवार पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई। सुरेन्द्र नाहटा और करण नाहटा ने रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के तहत जयपुर में 108 रक्तदान शिविर आयोजित करने की घोषणा की। अध्यक्ष रवि छाजेड़ ने कहा कि 'Your Network is Your Networth' की सोच के साथ यह मंच युवाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त करेगा। दीपक बैद ने कंपनी की गतिविधियों की जानकारी दी और आगामी IPO लॉन्च की घोषणा की। मंत्री शरद बड़ड़िया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल युवाओं के लिए मजबूत नेटवर्क का आधार बनेगी। कार्यक्रम का संचालन श्रेयांस कोठारी और छवि बैंगानी ने किया।