
संस्थाएं
आओ समझो भिक्षु को कार्यशाला आयोजित
यशवंतपुर। आचार्य भिक्षु के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष - भिक्षु चेतना वर्ष में साध्वी सोमयशाजी के सानिध्य में तेरापंथ युवक परिषद, यशवंतपुर द्वारा ‘आओ समझो भिक्षु को’ कार्यशाला का आयोजन जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा भवन में रात्रिकालीन प्रवचन के समय आयोजित किया गया। जिसमें करीब 25 श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। सप्तदिवसीय चली इस कार्यशाला में साध्वी सोमयशाजी के निर्देशन में साध्वी डॉ. सरलयशाजी द्वारा तेरापंथ के इतिहास, आचार्य भिक्षु के जीवन एवं तेरापंथ की स्थापना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला का समापन प्रश्नमंच के माध्यम से हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्रश्नमंच में जीतने वाले प्रतिभागियों को तेरापंथ युवक परिषद द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक महावीर गन्ना एवं सह-संयोजक मुकेश मुथा का विशेष श्रम रहा।