
संस्थाएं
आचार्य महाश्रमण मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक का भव्य शुभारंभ
तेरापंथ युवक परिषद हैदराबाद ने 'आचार्य महाश्रमण मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक' का भव्य उद्घाटन किया। यह पहल यशोदा हॉस्पिटल्स और वासन आई केयर (NASG हॉस्पिटल) के सहयोग से, जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसाइटी, डी.वी. कॉलोनी, सिकंदराबाद स्थित तेरापंथ भवन में की गई। इस अवसर पर चिकित्सा जगत की कई नामचीन हस्तियां, सामाजिक कार्यकर्ता और तेरापंथ समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. साध्वी गवेषणाश्रीजी ठाणा-4 के मंगलपाठ श्रवण के साथ हुआ। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) के सहमंत्री-1 भूपेश कोठारी की अध्यक्षता में जैन संस्कार विधि से क्लिनिक का उद्घाटन संपन्न हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यशोदा सोमाजीगुड़ा के डॉ. कश्यप व्यास की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमा प्रदान की।
यह मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक, जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से उनके ही परिसर में संचालित होगा, जिसका मुख्य उद्देश्य बहुत ही रियायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस क्लिनिक में प्रतिदिन विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे, जिससे रोगियों को विशेषज्ञ परामर्श आसानी से मिल सकेगा। इसी प्रांगण में आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल फार्मेसी स्टोर का भी संचालन हो रहा है। तेयुप हैदराबाद के अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा ने अपनी पूरी टीम के साथ सभी आगंतुकों का स्वागत किया। जैन संस्कार विधि से मंगल मंत्रोच्चार के साथ क्लिनिक का पूजन किया गया। संस्कारक ललित लुनिया, जिनेंद्र बैद और राहुल गोलछा ने जैन विधि से पूजन संपन्न करवाया।
आंध्र और तेलंगाना वासन आई केयर के जनरल मैनेजर राहुल सिंह तोमर ने तेरापंथ युवक परिषद द्वारा की गई इस पहल की सराहना की और अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) का आदान-प्रदान किया। उन्होंने इस क्लिनिक में सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया और साथ ही भारत भर में अपने सभी क्लिनिकों में आगे के उपचार के लिए रियायती दरों की पेशकश का भी वादा किया। डॉ. दिलीप गुडे और डॉ. कश्यप व्यास ने भी तेयुप हैदराबाद द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और इस अद्भुत पहल के लिए पूरे तेरापंथ समाज को बधाई दी। अभातेयुप के सहमंत्री-1 भूपेश कोठारी ने हैदराबाद शाखा के कार्यकर्ताओं के उत्साह की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि तेयुप हैदराबाद इस वर्ष अतिसक्रिय शाखाओं में से एक रही है। इस शाखा ने अभातेयुप निर्देशित लगभग सभी आयामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और सारे कार्य उत्साह एवं निष्ठा के साथ संपादित किए हैं। अशोक बरमेचा ने परिषद को बधाई देते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य ट्रस्टी मनोज दुगड़ ने भी भविष्य में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। अशोक हीरावत और हिमांशु बापना ने परिषद के प्रयासों की अनुमोदना करते हुए वर्तमान नेतृत्व को बधाई दी और क्लिनिक में हर संभव सहयोग की भावना जताई।
तेयुप पदाधिकारी अनिल दुगड़, जिनेंद्र सेठिया, जिनेंद्र बैद, सौरभ भंडारी पिछले पाँच महीनों से इस प्रोजेक्ट की संरचना और क्रियान्वयन में सक्रिय रूप से लगे रहे। पदाधिकारी मनीष जैन, विनय नाहटा और आशीष दक ने भी समय-समय पर इस प्रोजेक्ट में सक्रिय सहभागिता निभाई। तेरापंथ युवक परिषद हैदराबाद ट्रस्ट परिवार का भी इस प्रोजेक्ट में सक्रिय सहयोग रहा, जिसमें मुकेश सुराणा के साथ प्रवीण बेंगाणी और मनोज बोथरा ने अहम भूमिका निभाई। इस दौरान यश बागरेचा और रोबिन बैद का भी सहयोग रहा। अंत में, मंत्री अनिल दुगड़ ने सभी गणमान्य व्यक्तियों, सहयोगियों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।