शिशु संस्कार परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त बच्चों का सम्मान

संस्थाएं

गांधीनगर।

शिशु संस्कार परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त बच्चों का सम्मान

ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के अंतर्गत आयोजित शिशु संस्कार परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान डॉ. मुनि पुलकित कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, गांधीनगर में संपन्न हुआ। मुनिश्री ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञानशाला बच्चों के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त माध्यम है। यहाँ बच्चों का केवल अंकों से नहीं, बल्कि नियमित उपस्थिति से भी मूल्यांकन किया जाता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से ज्ञानशाला भेजें, जिससे उनमें नैतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों का समुचित विकास हो सके। भिक्षु चेतना वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित आचार्य भिक्षु से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता में भी ज्ञानशाला के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तेरापंथ सभा द्वारा कुल 100 बच्चों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष पारसमल भंसाली, मंत्री विनोद छाजेड़, क्षेत्रीय संयोजिका नीता गादिया, जोन संयोजिका बबीता चोपड़ा, पवन संचेती, सह-संयोजिका अनीता नाहर, पदमा चोपड़ा एवं टीना मांडोत की उपस्थिति रही।